Saturday, November 2, 2024

सहारनपुर में लूट की घटना में वांछित एक लुटेरा दबोचा, लूट की बाइक बरामद

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन मे आगामी निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत अपराध नियन्त्रण व वांछित अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कुतबशेर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त शोएब पुत्र ताहिर निवासी जलालपुर, थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा को कल्पना तिराहे से अम्बाला पुल की तरफ से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1,500 रुपये नगद बरामद हुए। अभियुक्त शोएब एक शातिर किस्म का अपराधी है।

अभियुक्त शोएब के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी या लूट जैसे अपराध कारित करता है तथा चोरी या लूट करते समय लोगो को डराने धमकाने के लिए तमंचा पास मंे रखता है। 09 मार्च की सुबह के समय उसने व अन्य साथी आमिर पुत्र नाजिम निवासी जलालपुर थाना सिनौली जनपद पानीपत हरियाणा, सूरज पुत्र अरविन्द निवासी लिलौन थाना कोतवाली शामली जनपद शामली व जावेद पुत्र अलमदीन निवासी जलालपुर थाना सिनौली जनपद पानीपत हरियाणा ने मिलकर अम्बाला पुल के पास लेबर कालोनी पुलिस चौकी के सामने नाला पटरी पर एक बाईक पर जा रहे व्यक्ति से तमन्चा दिखाकर उससे पैसे के दो थैले छीन लिये थे।

लूट मे जो रुपये के सिक्के मिले थे, उन्हें रास्तो पर स्थित दुकानदारो को थोडे-थोडे देकर उनसे बडे रुपये के नोट ले लिये थे। आज जो मोटरसाईकिल व रुपये बरामद हुए है, ये पैसे उसी लूट की घटना मे मिले रुपयो मे से बचे हुए रुपये है तथा यह वही मोटरसाईकिल है जिससे हमने नाला पटरी से लूट की घटना की थी। लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हैड कांस्टेबल कपिल, विकास, कांस्टेबल अजीत व सुमित शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय