नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा में रहने वाले एक व्यक्ति के जर्जर मकान की छत आज सुबह तेज बारिश के चलते भरभराकर गिर गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।
थाना दनकौर के प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा बिलासपुर के मोहल्ला सेरजी खान में रहने वाले रविंद्र पुत्र दयाराम नामक व्यक्ति का जर्जर मकान आज सुबह को तेज बारिश की वजह से अचानक गिर गया। पुलिस को सूचना मिली कि मकान गिरने से कुछ लोग उसके मलवे के नीचे दब गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। बचाव और राहत का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद पाया गया कि मलबे के नीचे कोई नहीं दबा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसका मकान काफी पुराना है। उन्होंने बताया कि मकान की छत गिरने की सूचना पाकर मौके पर काफी लोग आ गए थे। लोगों में तरह-तरह की आशंका थी। उन्हें आश्वस्त करके वापस भेजा गया है।
बता दें कि कि तेज बारिश के चलते गौतमबुद्ध नगर में कई मकान अब तक गिर चुके हैं। सात दिन पूर्व थाना जारचा क्षेत्र में स्थित एक व्यक्ति का मकान गिर गया था, जिससे उसके परिवार के सात लोग सैफ अली, उसकी पत्नी शकीला, सैफ अली के चार बेटे, और उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।