मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब ) द्वारा 1000 बच्चियों के लिए हाइजीन पर किताबे और पेन ड्राइव का वितरण एवं सौ बच्चियों की कैल्शियम जांच का कार्यक्रम पैथकाइंड लैब के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशवपुरी, मुज़फ्फरनगर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो अशोक गुप्ता निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अनिल प्रकाश बंसल लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की, क्लब अध्यक्ष रो कौशल कृष्ण ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन स्कूलों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम के अतरिक्त आवश्यकता के अनुसार सामान भी उपलब्ध करते रहते है। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो दीपक सिंघल और रो डा०प्रवेश कुमार रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल कौशल आर्य एवं प्रबंधक संजय अग्रवाल का रहा। कार्यक्रम में रो अभय गुप्ता, ZAG विनय अरोरा, सुनील अग्रवाल, मनोज गुप्ता, डा कमल गुप्ता, एन मुक्ता अग्रवाल, एन चारू गुप्ता एवं समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानचार्य के अतरिक्त प्रबंधक संजय अग्रवाल स्टाफ और बच्चों का सहयोग मिला। क्लब सचिव रो नरेश शर्मा ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।