Thursday, December 26, 2024

गंगा स्नान मेला 2023: मेरठ में आज रात से लागू होगा रूट डायवर्जन

मेरठ। गंगा स्नान मेले के चलते आज राज 12 बजे के बाद से गढ़ रोड पर रूट डाययवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए बाहरी वाहनों को किठौर से डायवर्ट किया जाएगा। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ में गंगा स्नान मेले के मद्देनजर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन तेजगढ़ी चौराहे से नहीं किठौर से लागू किया गया है। 29 नवंबर तक ये व्यवस्था लागू रहेगी। बाहरी वाहनों को किठौर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हापुड़ जिले से रूट डायवर्जन प्लान के मद्देनजर स्थानीय यातायात पुलिस की तरफ से व्यवस्था लागू कर दी है। दरअसल, शहर से गंगा स्नान जाने वालों के वाहनों की संख्या अधिक नहीं है। शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर कोई रोकटोक नहीं लगाई है। पूर्व की भांति इनका संचालन जारी रहेगा। किठौर में पुलिसकर्मियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगा दी गई है।

मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर सिटी, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए मुरादाबाद तक जाएगा। मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात किठौर, मुदाफरा-टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप चौराहा (एनएच-334), गुलावठी, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय