Friday, May 17, 2024

सहारनपुर में ओवरलोड ट्रकों पर 3.50 लाख रूपये जुर्माना, 10 ट्रक सीज, दर्जनों के काटे चालान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं आरटीओ प्रवर्तन राधेश्याम के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सम्भागीय परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 3.50 लाख रूपये का जुर्माना लगाया तथा 10 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया।

ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा की टीम के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गयी, जिसके चलते बेहट रोड, देहरादून रोड़ व मुजफ्फरनगर रोड सहित अन्य क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर 10 ओवरलोड़ ट्रकों को सीज किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसके साथ ही बिना नम्बर प्लेट, नम्बर प्लेट से नम्बर मिटे सहित अन्य कारणों से दर्जनों वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई , अभियान के तहत 3 लाख 50 हजार से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया।

एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा ने कहा कि सड़कों पर चलने वाले ओवर लोडिग वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा बिना कागजात के वाहनों पर भी परिवहन विभाग की विशेष नजर है। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए विभाग के द्वारा सड़कों पर जांच अभियान लगातार चलाया जायेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय