Monday, December 23, 2024

परिवहन मंत्री से मिले सदर विधायक प्रसन्न चौधरी,शामली मेंआधुनिक बस स्टेशन व कार्यशाला की मांग

शामली। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शामली जनपद में आधुनिक बस स्टेशन व कार्यशाला के निर्माण कार्य को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी से मुलाकात कर जल्द निर्माण कार्य कराने की माँग की।

 

 

शामली जनपद की स्थापना हुए करीब 13 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। इसके बावजूद अभीतक शामली जिला मुख्यालय पर किराये की भूमि पर अस्थायी रोडवेज बस स्टेशन का संचालन हो रहा है। जहां जगह की कमी के कारण दूसरे राज्यों से आने-जाने वाली बसें सड़कों पर खड़ी होती है। जिससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बीते कई वर्षों से शामली में रोडवेज कार्यशाला और बस स्टेशन स्वीकृत है। लेकिन उसका अभीतक निर्माण शुरू नहीं हो सका है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शामली के कार्यालय के लोकार्पण के अवसर पर आपने शामली में रोडवेज कार्यशाला और आधुनिक बस स्टेशन के निर्माण के लिए दो सौ करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की थी। बस स्टेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेरे निर्वाचन क्षेत्र में शहर के बीच स्थित करनाल मार्ग पर ग्राम समाज की करीब 6500 वर्गमीटर भूमि का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रदेश शासन को भेज रखा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय