शामली। शहर के सरती देवी राजा राम पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें टेस्ला कॉइल, चुंबकीय स्नेहन, जल संचयन, चंद्रयान मॉडल 3, मानव कंकाल, प्रकाष संश्लेशण, प्रकाश छाया आदि का प्रदर्शन किया गया।
शनिवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रबंधक राहुल गुप्ता ने किया। कक्षा 6 से लेकर 11 तक के विद्यार्थियों ने एक से एक बढचढकर आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी में उतारकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होनें टेस्ला कॉइल, चुंबकीय स्नेहन, जल संचयन, चंद्रयान मॉडल 3, मानव कंकाल, प्रकाश संष्लेशण, प्रकाश छाया और उसकी प्रतिक्रिया, सिंचाई प्रणाली, पवन चक्की, राममन्दिर, साबरमती आश्रय, रेलवे स्टेशन पर सेंसर ब्रिज, इलैक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, ऊर्जा संरक्षण, अम्ल वर्षा, जलसोधन, हाइड्रोजन गैस का उत्पादन, पौधों का जीवन, पॉस्कल लॉ, बिजली बांध, स्मार्ट सिटी आदि विषयों पर मॉडल बनाकर अपने भविष्य की सोच को रखा।
बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल का निरीक्षण कर अतिथियों ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे। बच्चों ने अपनी वाकपटुता दिखाते हुए मॉडल के विषय में विस्तार से उत्तर दिये। इस अवर पर ब्रज भूषण संगल, निकुंज मित्तल, कमल कुमार गर्ग, आशीश संगल, योगेश बिन्दल, नरेन्द्र कुमार मित्तल, मुनिश संगल, ारूल गुप्ता, आशा मित्तल, उषा सिंघल, तनुज संगल, अनुज संगल आदि मौजूद रहे।