मेरठ। नाथ समुदाय के तीन साधुओं को लोगों ने फर्जी और संदिग्ध बताकर पकड़ लिया। इतना ही नहीं लोगों ने साधुओं को डंडा दिखाकर डराया और धमकाया। इसके बाद पब्लिक तीनों साधुओं को लेकर पुलिस के पास पहुंची।
पुलिस ने साधुओं के आधार कार्ड चेक किए। वहीं पूछताछ के आधार पर जांच पड़ताल की तो सारे आरोप गलत निकले। तीनों ही साधु हरियाणा राज्य के यमुनानगर के रहने वाले निकले हैं। उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया है।
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लाद नगर में लोगों ने तीन साधुओं को पकड़ा। फर्जी साधु बनकर हिंदू समाज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया और मारपीट भी गई, इसके बाद उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने बताया- एक साधु ने अपना नाम सोहन बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड की कॉपी मिली। इसमें उसका नाम शमीम दर्शाया गया।
दूसरी की तलाशी में आधार कार्ड पर गौरव नाम दर्शाया गया मगर आधार कार्ड पर फोटो 15 साल के बच्चे की लगी हुई थी। पूछताछ में तीनों साधु यमुनानगर के बता रहे थे। लोगों ने तीनों साधुओं पर बच्चा चुराने का भी आरोप लगाया।