मेरठ। कंकरखेड़ा बाईपास पर क्रेटा कार सवारों ने रोडवेज बस के चालक और परिचालक के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद कार सवार भाग गए। चालक ने कंकरखेड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शामली के आदर्श मंडी का रहने वाला अमित कुमार नोएडा डिपो की रोडवेज बस में चालक है। रोजाना की तरह अमित की ड्यूटी नोएडा-शामली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस में थी। बस कंकरखेड़ा बाईपास स्थित ओवरब्रिज के पास रुककर सवारी उतारने लगी। तभी बराबर में मौजूद क्रेटा कार सवारों ने गाली गलौज कर दी। अमित का कहना है कि उन्होंने पहले तो कोई जवाब नहीं दिया।
एक व्यक्ति ने बस का साइड शीशा तोड़ दिया। उन्होंने विरोध जताया तो कार सवार नीचे उतर आये और बस में चढ़कर उनके साथ मारपीट कर दी। बस के चालक व सवारियों ने किसी तरह उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपी कार चालक धमकी देते हुए भाग गए। सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।