Tuesday, April 22, 2025

गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया, जाम खोला जा रहा- एडिशनल डीसीपी

नई दिल्ली। दिल्ली में गाजीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक 32 वर्षीय युवक रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गाजीपुर इलाके में भयंकर जाम के हालात हैं। इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। सोमवार सुबह मृतक के परिजनों ने नेशनल हाईवे-24 को जाम कर दिया, जिससे 4 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। स्थिति को संभालने के लिए पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

 

मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

 

डीसीपी ने परिवार वालों को समझाया कि जाम खोल दें, क्योंकि इसमें एंबुलेंस भी फंसी है और लोगों को दूर तक जाना है। हालांकि, परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया जा रहा है। एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तड़के चार बजे हमें एक व्यक्ति के गोली लगने की सूचना मिली थी। मामले में कार्रवाई करते दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। जाम हटावाया जा रहा है। हमने मृतक के परिजनों को सुनिश्चित किया है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !

 

कई टीमों आरोपियों की तलाश में लगी हैं। मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे भाई रोहित की रात हत्या कर दी गई। यहां पर रोहिंग्या बसे हैं, जो दो नंबर का कारोबार करते हैं। मेरे भाई ने दो नंबर के धंधे को रोकने की कोशिश की थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। वीरेंद्र सिंह ने मांग की कि जो हत्यारे हैं उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए। रात करीब दो बजे रोहित को गोली मारी गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी और फिर वह कोर्ट से जमानत पर बाहर आकर दो नंबर का धंधा फिर से शुरू करेंगे। हम मांग करते हैं कि हत्या में जो लोग शामिल हैं उनका एनकाउंटर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब से टेलीफोन वार्ता, दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय