मुजफ्फरनगर। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने आज थानाक्षेत्र नई मंडी के ग्राम तिगाई स्थित होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां मौजूद सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं से वार्ता की और अपील की कि सभी लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों, या किसी भी आपराधिक/अवांछित गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अपर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और उन्हें फैलाने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि होली का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो।