सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद की थाना गंगोह पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के गांव कुण्डा कलां निवासी असलम पुत्र लिल्ला और बल्लू पुत्र खेरू को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गांव कुण्डा कलां निवासी वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति धीरा पुत्र साधूराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि असलम और बल्लू उनके घर आकर जमीन खाली करने को कहकर उसके और परिवारजनों के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मुसलमान बनने को कहा और ऐसा न करने पर उन्हें धमकी दी वह इस जमीन में नहीं रहेंगे।
एसपी देहात सागर जैन के मुताबिक गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने धीरा वाल्मीकि को धर्म बदलने का लालच भी दिया। गंगोह पुलिस ने आज इन दोनों अभियुक्तों को कुण्डा कलां बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गंगोह के थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सिरोही की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी की। इन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।