Saturday, June 1, 2024

सहारनपुर पुलिस ने चोरी की घटना में लिप्त कबाडी समेत दो चोर दबोचे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर एक कबाड़ी समेत 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 03 बैंट्री व 01 घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी बरामद की गई है।

गौरतलब रहे कि 20 दिसम्बर को मौ.आसिफ अन्सारी पुत्र मौ.सईद अन्सारी निवासी आईसीसीसी प्रोजेक्ट सहारनपुर स्मार्ट सिटी ने ब्रजेश नगर पुल के पास जंक्सन वाक्स से बैट्री चोरी करने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के संम्बन्ध मे थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाु मुकदमा पंजीकृत कराया था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशों के अनुपालन में सदर बाजार प्रवेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्कूटी सवार अभियुक्त रोहताश कुमार सैनी उर्फ सोनू पुत्र राधेश्याम सैनी मौहल्ला ब्रहमपुरी कालोनी थाना सदर बाजार सहारनपुर व तैय्यब पुत्र अफजाल निवासी शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को रेलवे फाटक के पास आईआईटी गेट के सामने से गिरफ्तार किया।

स्कूटी सवार अभियुक्तों से स्कूटी टीवीएस जुपीटर व स्कूटी पर रखी तीन बैटरी बरामद हुयी। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ पर रोहताश उर्फ सोनू ने बताया कि यह तीनो बैटरी ब्रिजेश नगर पुल के नीचे लगे कैमरो से करीब 10 दिन पहले चोरी की थी तथा तैय्यब के यहाँ पर रख दी थी। वह पहले भी बैटरी चोरी कर चुके थे। चोरी करते समय स्कूटी का प्रयोग किया गया था। जो मेरे मालिक मदन गोपाल पुत्र आशा राम निवासी मौहल्ला कपिल विहार के नाम है। स्कूटी मुझे सामान लाने व ले जाने के लिये दी थी।

आज हम दोनों इन चोरी की तीनो बैटरी को बेचने जा रहे थे, क्योंकि तैय्यब कबाड़ी का भी काम करता है तथा उसकी अन्य बड़े कबाडियों से जान पहचान है। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजीव गौर, हैड कांस्टेबल इकलाख व कांस्टेबल ब्रजेश शामिल रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,845SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय