सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा की सीनियर एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति हुई है। एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताड़ा ने विधिवत रूप से सिद्धार्थ वर्मा के कंधे पर सीनियर स्केल की प्रोन्नति का स्टार लगाया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दें कि सिद्धार्थ वर्मा की चुनाव में नोडल अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन करने को लेकर भी सराहना हो रही है। यही नहीं सहारनपुर में यातायात की उत्तम व्यवस्था को लेकर सभी उनकी प्रशंसा की जाती है।
एसपी ट्रैफिक के पद को संभालते के बाद सिद्धार्थ वर्मा द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया गया और सड़क निर्माण के दौरान भी यातायात की बेहतर व्यवस्था देने के लिए आम जनमानस एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा की प्रशंसा करता रहा है।