Saturday, May 11, 2024

सहारनपुर पुलिस टीम ने बन्द मकान में हुई चोरी का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने बन्द मकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा ने उपरोक्त घर में हुई चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में जनकपुरी थाने पर दिनांक 11.11.2023 को वादी प्रेम कुमार कुकरेजा पुत्र स्व० मननलाल कुकरेजा निवासी ग्राम माहीपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर के बन्द मकान से अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में घरेलू सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके बाद यह मामला पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक जनकपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने आज चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त शमीम उर्फ खली पुत्र इलियास निवासी सिद्दे वाली मस्जिद के पास रामपुर, रुडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को सिचाई विभाग कार्यालय से थोडा आगे नौगजा पीर की ओर तालाब के पास मेन रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये 35 हजार रुपये नगद, एक हार पीली धातु का, नाक की एक लौंग पीली धातु की, एक सिक्का सफेद-पीली धातु का, एक अंगूठी पीली धातु की (जनाना), एक जोडी कानो के टॉप्स पीली धातु के, एक अदद मोबाईल विवो कम्पनी बरामद किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस मामले में शाहनवाज पुत्र अखलाक निवासी रामपुर चुंगी कब्रिस्तान के समाने थाना गंगनहर, रुडकी जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड), सत्तार उर्फ भूरा पुत्र इलियास निवासी सिद्धे वाली मस्जिद के पास रामपुर, रुड़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा एक अभियुक्त शहजाद पुत्र अखलाक निवासी रामपुर चुंगी कब्रिस्तान के सामने थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) अभी फरार चल रहा है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0निरी0 सोनू राणा, थाना जनकपुरी, सहारनपुर, है0का0 विशाल मलिक, थाना जनकपुरी,सहारनपुर, है०कां0 महबूब अली, थाना जनकपुरी, सहारनपुर, है0का0 धर्मेन्द्र कुमार, जनकपुरी,सहारनपुर  शामिल है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय