Thursday, January 23, 2025

सहारनपुर एसटीएफ एवं पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त पाँच शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चरस एवं तीन मोबाइल फोन बरामद

सहारनपुर। एसटीएफ बरेली व थाना मण्डी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर नशे के कारोबार में लिप्त पाँच शातिर नशा तस्कर तीन अभियुक्तों व दो अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस और तीन मोबाईल फोन बरामद किए है। बता दे कि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में प्रदेश भर में नशीले पद्धार्थ के सेवन से युवाओं को बचाने व नशीले पद्धार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में एसटीएफ बरेली उत्तर प्रदेश व थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त पाँच अभियुक्तों सूरज तिवारी पुत्र राजेस्वर तिवारी निवासी रामगढ़वा थाना रामगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार,अब्दुल बहाब पुत्र शकूर अली निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहरानपुर, फरदीन पुत्र अब्दुल बहाब निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, वीना देवी पत्नी स्व० हरी बकाली निवासी ग्राम थाना मझोलिया हाल निवासी रामगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार तथा विंदा देवी पत्नी सतेन्द्र पांडेय निवासी रामगढ़वा थाना रामगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार को मय करीब 15 किलोग्राम अवैध चरस व तीन मोबाइल फोन एवं 3300 रु0 नकद के साथ बेहट बस अड्डे के बाहर से गिरफ्तार किया है।

बरामदगी व अपराध के सम्बन्ध में थाना कोतवाली मण्डी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ करने पर अभियुक्त अब्दुल वहाब उपरोक्त ने बताया कि वह और उसका लडका फरदीन मिर्जापुर क्षेत्र चरस बेचने का काम करता हैं। उसने बताया कि मेरी मास्टर से जो अपने आपको नेपाल का रहने वाला बताया है उससे मोबाईल पर ही वार्ता होती रहती है तथा मैं अपना माल मास्टर से बात करके मांगवाता रहता था।

चूकिं सूरज, वीना देवी व विंदा देवी नेपाल बार्डर के पास रामगढ़वा में रहते हैं इसीलिए मास्टर सूरज तिवारी, वीना देवी व विंदा देवी से बात करके मेरा माल बिहार भेजता रहता था। जहां से यह माल मुझे सहारनपुर लाकर पहुँचा देते हैं। मैं इन लोगो को 20 हजार रूपये माल लाने के लिए देता हूँ। किन्तु अबकी बार जैसे ही यह लोग बेहट अड्डे पर आये और मैं भी माल लेने के लिए बेहट अड्डे पर अपने बेटे फरदीन के साथ आया तो माल के साथ पुलिस ने हम लोगो को पकड लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!