Thursday, January 9, 2025

सहारनपुर: टपरी-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट मिलने की घटना का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर। खानआलमपुरा यार्ड के पास टपरी-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट मिलने की घटना का जीआरपी ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वह लोहे का गेट चोरी कर ले जा रहे थे। किसी के आ जाने से वह गेट ट्रैक पर छोड़कर भाग गए।

 

हाथरस सत्संग में मौत मामले में DM-SSP कोर्ट में तलब, पूछा-121 श्रद्धालुओं की मौत के लिए क्यों न माने जिम्मेदार !

 

 

दरअसल, 31 दिसंबर 2024 की रात खानआलमपुरा यार्ड के पास टपरी-हरिद्वार के सिंगल रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट मिला था। तब गेटमैन को तेज धमाके की आवाज आई थी। रेलवे ट्रैक पर जाकर देखा तो लोहे का गेट पड़ा मिला था। इसके बाद गेटमैन ने कंट्रोल रूम और उच्च अधिकारियों को सूचना दी थी। आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस को बीच में ही रोका गया था। गेटमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा बच गया था।

जीआरपी ने शेखपुरा कदीम के पास रेलवे ट्रैक से दो युवकों को पकड़ा है। जिनकी पहचान सोनू उर्फ खुर्शीद व वारिस निवासी मोहल्ला बड़ीतरफ गांव शेखपुरा कदीम के रूप में हुई है।

आरोपियों ने बताया कि लोहे का गेट उन्होंने घटना से करीब 400 मीटर दूर निर्माणाधीन फार्म हाउस से चोरी किया था। इसके बाद दोनों घर की तरफ जा रहे थे। बीच में रेलवे ट्रैक था। जब रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तो ट्रेन की आवाज सुनाई दी। लोहे के गेट को रेलवे ट्रैक पर ही रख दिया था । गेटमैन के आने पर वह भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों का जीआरपी आपराधिक इतिहास खंगालने में लग गई है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!