नोएडा। थाना बीटा-दो में एक कोरियन रेस्टोरेंट में काम करने वाले सैफ ने रेस्टोरेंट के दो मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने उसके वेतन के 41 लाख रुपया हड़प लिया है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि किम जैवोकू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एनआरआई सिटी मॉल में स्थित एक कोरियन रेस्टोरेंट में सैफ के रूप में काम करता है।
पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2021 में वह रेस्टोरेंट में काम करने आया, तथा उसका प्रति माह डेढ लाख रुपया वेतन तय हुआ। पीड़ित का आरोप है कि 28 महीने से उसका वेतन रेस्टोरेंट के मालिक नहीं दे रहा है। कई बार कहने के बाद दोनों ने सिर्फ एक लाख रुपये उसे दिया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि इस रेस्टोरेंट के निदेशक सेओंग जिन हेओ और सुजिंक किम ने धोखाधड़ी करके उसके वेतन के 41 लख रुपए हड़प लिए।
पीड़ित का आरोप है कि पैसे मांगने पर दोनों निर्देशकों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से करने का प्रयास किया। पीड़ित के अनुसार उसके पैसे नहीं मिलने की वजह से वह अपने देश कोरिया भी नहीं जा पा रहा है।