Monday, March 31, 2025

सलमान खान की ‘सिकंदर’ जल्द होगी रिलीज, धमकी पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

मुंबई। सलमान खान की ‘सिकंदर’ फिल्म अगले कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। इसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। ट्रेलर में ‘सिकंदर’ की झलक देखने को मिली है। सलमान के एक-एक डायलॉग बोलने का अंदाज, फुल ऑन एक्शन और सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। इस बीच सलमान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमाेशन के मौके पर पहली बार धमकी मिलने के मामले में मीडिया से बातचीत की।

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

सलमान ख़ान फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान मीडियापर्सन ने पूछा, ‘आप धमकियों से डरते नहीं हैं।’ इस पर सलमान ने कहा, “भगवान-अल्लाह सब उन पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।”

 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

सलमान ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में मीडिया से मुलाकात की। इस बार भी उनके चारों ओर कड़ी सुरक्षा थी। पिछले कुछ महीनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यही कारण है कि ‘सिकंदर’ का प्रमोशन भी कम ही किया गया है। सिकंदर 30 मार्च को हर जगह रिलीज हो रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और दक्षिण अभिनेता सत्यराज भी हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय