नई दिल्ली। पंजाब के सीएम भगवंत मान के ‘एक थी कांग्रेस’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आने वाले समय में मांएं कहेंगी कि एक पार्टी थी जो अब तिहाड़ जेल में मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि बताओ किस पार्टी में इसका 40 नेतृत्व जेल में है और बाकी लोग जाने को तैयार हैं। एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि दिल्ली या पंजाब में एक मां अपने बच्चे को सबसे छोटी कहानी ‘एक थी कांग्रेस’ सुना सकती है।