मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अब कमर कसने का काम किया है। उन्होंने पालिका के अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिये कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए उनके साथ ही सफाई नायकों और सफाई कर्मचारियों को काम के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील बनाने के लिए वो खुद सड़कों पर निकलेंगी और अधिकारियों को भी फील्ड में वर्क करना होगा।
इन्हीं निर्देशों के तहत आज पालिका के अधिकारियों ने व्यवस्था सुधार के लिए कदम उठाये और पहले दिन हुए औचक निरीक्षण में दो वार्डों में 16 सफाई कर्मचारी गायब पाये गये, इसको लेकर पालिका अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पालिका के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। शहरी सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर पालिकाध्यक्ष ने वार्डों में औचक निरीक्षण करने की योजना बनाई है।
आज सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पालिका के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी को परखने और समस्या को जानने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ दो वार्डों का औचक निरीक्षण किया। दोनों वार्डों में 16 सफाई कर्मचारी नदारद मिले, इनमें से 11 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही पांच आउटसोर्स सफाई कर्मियों को हटाने की तैयारी पालिका अधिकारियों ने शुरू कर दी है।
बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए आये दिन शिकायत मिल रही हैं। सफाई कर्मचारी संघ कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण लगातार आउटसोर्स पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है। ऐसे में सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और चेयरपर्सन के पति गौरव स्वरूप सभासदों व पालिका अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी परखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले।
उन्होंने नई मंडी क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 का निरीक्षण किया, तो यहां पर सफाई नायक पदम सिंह से सफाईकर्मियों की संख्या और उपस्थिति की जानकारी ली। मौके पर ही उन्होंने सफाईकर्मियों की परेड कराई, तो यहां पर 11 सफाई कर्मचारी गैर हाजिर पाये गये। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार को गैरहाजिर सफाई कर्मियों का वेतन काटने के लिए कार्यवाही करने को कहा। इसके बाद वो वार्ड संख्या 3० के अन्तर्गत गांधीनगर मौहल्ले में पहुंचे, यहां सफाई नायक दीपक कुमार से सफाई कर्मियों की जानकारी ली और परेड कराई, तो यहां पांच-छह कर्मचारी ही उपस्थिति पाये गये।
सफाई नायक ने बताया कि यहां पर आउटसोर्स से लगाये गये पांच सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर गौरव स्वरूप ने नाराजगी जताते हुए काम न करने वाले सफाई कर्मचारियों को हटाकर दूसरे कर्मचारी लगाने के लिए कहा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने बताया कि आज औचक निरीक्षण के दौरान दो वार्डों में 16 सफाई कर्मचारी गैरहाजिर पाये गये है, इनमें 11 कर्मचारियों की अनुपस्थिति रजिस्टर में अंकित करा दी गई है। उनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा, जबकि आउटसोर्स पर रखे गये पांच कर्मचारी जो करीब एक माह से लगातार गैर हाजिर हैं, उनको हटाये जाने की कार्यवाही के लिए आउटसोर्स के ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सफाई नायकों को फुल टाइम वर्क करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यह औचक निरीक्षण लगातार किया जायेगा।
डा. अतुल ने बताया कि वार्ड 36 में करीब 42 सफाई कर्मचारी तैनात हैं, जिनमें से 11 गैर हाजिर थे, जबकि वार्ड 3० में 11 कर्मचारियों में से पांच गैर हाजिर चल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान पूर्व सभासद विकल्प जैन, सभासद नवनीत गुप्ता, पूर्व सभासद दीपक गोयल, सुखवीर सिंह, अभिषेक सिंघल आदि मौजूद रहे।