मेरठ। सौरभ हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। सौरभ की बहन ने कातिल मुस्कान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ की बहन सिमरन के अनुसार उसके भाई सौरभ की कातिल उनकी भारी मुस्कान रस्तोगी रोज नशा करती थी। मुस्कान के कई युवकों से संबंध थे। मुस्कान युवकों के साथ मौजमस्ती के साथ नशा भी करती थी। वह कई बार युवकों के साथ अलग-अलग समय में बाहर घूमने के लिए भी गई। सौरभ की बहन का चौंकाने वाले खुलासा करने के बाद पुलिस अब इस लाइन पर भी काम कर रही है। सौरभ की बहन सिमरन के मुताबिक, मुस्कान नशा करती है।
मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, गांधी कॉलोनी के बीजेपी नेता केशव झाम्ब गिरफ्तार
सौरभ के लंदन जाने के बाद वह कई लड़कों को अपने घर बुलाती थी। फिल्म में काम करने की बात कहकर वह घर से गाजियाबाद भाग गई थी। इस दौरान मुस्कान नोएडा में किसी लड़के के साथ पांच दिन तक रही थी। सौरभ की हत्या में मुस्कान का परिवार शामिल रहा। उनकी नजर सौरभ की संपत्ति पर थी। उसके पैसे से मुस्कान के परिजनों ने अपना घर बनाया और नई गाड़ी खरीदी। मुस्कान की बहन ने आईफोन खरीदा।
सौरभ की हत्या करने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला, मनाली और कसोल गए थे। कैब चालक अजब सिंह की गाड़ी से पूरा दूर कर आए थे। पुलिस ने कैब चालक अजब सिंह को अपने पास बुलाया और साक्ष्य जुटाने के लिए शिमला और मनाली के लिए शनिवार को टीम रवाना की गई। जैसे ही सहारनपुर में पहुंचे तो रास्ते से टीम को वापस बुला लिया गया। दरअसल डीआईजी से अनुमति नहीं मिली थी। बिना अनुमति के टीम रवाना हो गई थी।
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
सौरभ की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर रोज नए-नए वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से कौन सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इसकी भी जांच जारी है। आईटी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है। सौरभ राजूपत की हत्या के बाद मुस्कान-साहिल के रिश्ते को लेकर हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही है। किसी वीडियो में दोनों होली खेलते दिख रहे हैं तो किसी में नशे की हालत में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।