Tuesday, March 25, 2025

मेरठ में सीसीएसयू में विधिक साक्षरता,सेवा शिविर का आयोजन

मेरठ। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया वृहद विधिक साक्षरता,सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

 

बिजनौर में अफसरों ने मीट की तीन गाड़ियां छोड़ दी, मुज़फ्फरनगर-कैराना से हो रही थी सप्लाई, हिंदू संगठनों ने काटा जमकर हंगामा

 

अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ उदयवीर सिंह ने बताया कि आज चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा आयोजित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद राजेश चन्द्रा उपस्थिति रहे।

 

संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ संजय कुमार-प्रथम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिला न्यायाधीश, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को पौधा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खिलाडियों द्वारा तलवारबाजी, वुशू, ताईक्वांडो का प्रदर्शन किया गया।

 

 

 

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद राजेश चन्द्रा द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तदोपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियो द्वारा स्टालो का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी द्वारा आमजनमानस को विभागीय योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई व विभिन्न योजनाओ में पंजीकरण किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद राजेश चन्द्रा ने कहा कि विधिक सहायता के लिए जो शिविर लगाये जाते हैं। उसमें आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाती है। विधिक साक्षरता,सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में न्याय से वंचित न रहे सरकार द्वारा इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पाता है। इसके लिए और अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये।

 

 

शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दो सिपाही सस्पेंड, एक पर मुकदमा दर्ज: मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

विशिष्ट अतिथि सदस्य सचिव उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ संजय कुमार-प्रथम ने कहा कि वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर में लगाये गये स्टालों से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य कार्य पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना, विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना, लोक अदालत का आयोजन करना, सुलह समझौता एवं परामर्श कराना, किसी अपराध के पीडितो को क्षतिपूर्ति प्रदान कराना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के लाभार्थियो को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर कार्यक्रम में लाभान्वित किया गया। उन्होने समस्त अधिकारियो को इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु बधाई दी।

कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रोबेशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनआरएलएम, कृषि विभाग, बैंक, उद्योग विभाग के लाभार्थियो को चाबी/चैक का वितरण किया गया। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत मौ0 आरिस, अयूश लोधी को व्हील चेयर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मुसरत, मंजू को चाबी, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत महेश, सत्यम कुमार, उद्योग विभाग के अंतर्गत रोहित, यशगोपाल, वसीम को चैक, बैंक के अंतर्गत राकेश कुमार, गुल मौहम्मद, हसनैन मुश्तफा को चैक देकर व अन्य लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया। न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रजत सिंह जैन ने कहा कि न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियो के सहयोग से इस भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित समस्त अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रजत सिंह जैन, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ उदयवीर सिंह, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा मंडल के जनपदो के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय