Sunday, November 3, 2024

सावन का तोहफा, मीरजापुर के तीन सौ से अधिक लाभार्थियों को मिली पीएम आवास की चाभी

मीरजापुर। संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शुक्रवार को मीरजापुर से पीएम आवास व स्वनिधि योजना के करीब 2000 लाभार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ जनपद के सभी 12 ब्लाॅकों पर आयोजित कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाभी भेंट की गई। आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

डीआरडीए पीडी अनय मिश्रा के मुताबिक 400 लाभार्थी नरायनपुर से, 400 जमालपुर से, 100-100 सीखड़ व मझवां से वाराणसी भेजे गए थे। छानबे ब्लाक की बात करें तो 1145 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसके अलावा सिटी में 1344, हलिया में 1018, जमालपुर में 1464, कोन में 483, लालगंज में 768, मझवां में 573, नरायनपुर में 680, पहाड़ी में 426, पटेहराकलां 675, राजगढ़ में 1041 व सीखड़ 340 आवास पूर्ण हो चुके हैं। सभी ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित कर करीब 30-30 लोगों को प्रतीकात्मक चाभी सौंपी गई।

वहीं, एलईडी के माध्यम से पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय