Friday, September 20, 2024

मुजफ्फरनगर में स्कूलों का टाइम बदला, अब सर्दी के कारण 9 बजे से खुलेंगे सभी स्कूल

मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते जनपद में विद्यालय खुलने के समय में परिवर्तन कर दिया  गया है।

डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेश पर सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के खुलने का समय नौ बजे निर्धारित हुआ है हालांकि परिषदीय और माध्यमिक परिषद के सरकारी विद्यालयों में पहले से ही विद्यालय खुलने का समय नौ बजे तय हो गया था। अब जनपद में सभी विद्यालय सुबह नौ बजे से पहले नहीं खुलेंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर घना कोहरा और ठंड के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। यह परेशानी निजी विद्यालय के बच्चों को झेलनी पड़ रही थी, क्योंकि निजी विद्यालयों ने स्कूल खुलने का समय अपने हिसाब से तय कर रखा था। इस मनमानी को खत्म करने के लिए डीएम ने गुरुवार की देर शाम बीएसए और डीआईओएस को विद्यालय 9 बजे से पहले नहीं खुलने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि शुक्रवार से कोई भी विद्यालय 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय