Thursday, March 6, 2025

शामली में एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।

मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की अविलंब रिहाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है और उनके नेता को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप

आपको बता दे बुधवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उन्होंने जिलाधिकारी अरविंद चौहान को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि देश की राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के फैजी को सरकार के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि सरकार द्वारा लाए जा रहे वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ चल रहे देश व्यापी विरोध में एसडीपीआई पार्टी अग्रणी भूमिका में है। जिसके चलते सरकार द्वारा बदले की राजनीति करते हुए उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के फैजी को ईडी का दुरुपयोग करते हुए फसाया है। लेकिन एसडीपीआई पार्टी शुरू से ही आवाम के हक हुकुक की बात मजबूती से करती आई है। सरकार द्वारा जिस तरीके से लोकतंत्र को मानने वाले लोगों को डराने, धमकाने व कुचलने का काम किया जा रहा है। उससे पार्टी डरने वाली नहीं है और इस दमनकारी भाजपा सरकार के खिलाफ इसी तरह आवाज उठाते रहेंगे।

 

मुज़फ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

पार्टी के लोगों ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में आज यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के फैजी की तत्काल रिहाई की मांग की गई है। अगर जल्द ही उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिहा ना किया गया तो पार्टी द्वारा बड़े आंदोलन कर आवाज बुलंद की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय