पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी बुधवार को दिल्ली पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने फोन पर दी। इस धमकी भरे कॉल के आने के बाद से बिहार में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पटना में जदयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को बुधवार सुबह दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें कॉलर ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, प्रशासन ने कॉल करने वाले शख्स का पता लगा लिया है। उसके परिजन का कहना है कि शख्स शराब की नशे में ऐसी हरकतें करता रहता है। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने बिहार के डीजीपी को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद पटना कोतवाली पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
इससे पूर्व इस साल ही मुख्यमंत्री को मार्च महीने में व्हाट्सएप के जरिये जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपित की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई थी।