Tuesday, April 16, 2024

शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 280 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, वैसे-वैसे बिकवाली का दबाव भी बढ़ता गया। बाजार में हो रही बिकवाली के कारण थोड़ी ही देर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और सिप्ला के शेयर 2.07 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस के शेयर 3.72 प्रतिशत से लेकर 1.40 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,935 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,233 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 702 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

वैश्विक दबाव के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 119 अंक उछलकर 60,467.09 अंक के स्तर पर खुला। आज का कारोबार शुरू होते ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा। हालांकि बीच में खरीदारों ने एक बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, जिससे इस सूचकांक की चाल में कुछ देर के लिए सुधार आता नजर आया।

लिवाली का ये दौर थोड़ी ही देर बाद थम गया और बाजार पर एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए, जिससे ये सूचकांक दोबारा गिरने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 282.16 अंक टूट कर 60,065.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 17.65 अंक की तेजी के साथ 17,772.05 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी की चाल में भी गिरावट आने लगी। बीच में यदाकदा खरीदारों ने लिवाली की कोशिश भी की।

खरीदारों की इस कोशिश से कुछ देर के लिए निफ्टी की चाल में मामूली सुधार होता नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद एक बार फिर बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे निफ्टी भी नीचे की ओर से फिसलने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 83.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,670.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 26.29 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,374.38 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 57 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,811.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,348.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 42.95 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,754.40 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय