मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लागू हुई आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चुनाव कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, चुनाव सेल प्रभारी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त सभी अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों का स्थलीय निरीक्षण करें, चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब व शस्त्रों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों तथा लोगों को डरा/धमका कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए कहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो।
तत्पश्चात एसएसपी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एफएसटी एव एसएसटी की टीम पूरी तरह क्रियाशिल रहे तथा क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग होती रहे, सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकारात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य राज्यों से प्राप्त पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखे, जिससे उन्हे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन कर लोगों को निर्भीक एवं स्वतंत्र वोटिंग करने के लिए प्रेरित करें।