Friday, November 22, 2024

मुजफ्फरनगर में हनी ट्रेप का सनसनीखेज खुलासा, डॉक्टर समेत आधा दर्जन गिरफ्तार, वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसा कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनमें युवक को फंसाने वाली महिला व उसका पति व झोलाझाप भी शामिल है। आरोपियों से साढ़े नौ हजार रुपये, एक बाइक, कार व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

तीन दिन पहले शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी राज मिस्त्री युवक ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया था कि एक अंजान महिला ने मोबाइल से फोन कर बातें कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला ने मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अश्लीलता की। 21 जनवरी को उसे महिला ने मिमलाना रोड पर एक खंडहर में मिलने के लिए बुलाया। वहां दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे, इसी दौरान कार में महिला का पति अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंच गया और उसकी वीडियो बना ली गई। आरोपियों ने ब्लैकमेल करते हुए दस लाख रुपये मांगे। रुपये न होने पर उसे कार में बंधक बनाकर चरथावल की तरफ ले गए। डेढ़ घंटे तक उसे कार में घुमाते रहे। 80 हजार में समझौता हुआ, तब उसकी बाइक अपने पास रख कर उसके पास मौजूद साढ़े 9 हजार रुपये ले लिए। बाकी की रकम लाने पर बाइक देने को कहा, इसके बाद उसे छोड़ा गया।

शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि रविवार देर शाम रुपये वसूलने पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी कुलहेड़ी चरथावल निवासी बिलाल, जलालाबाद शामली निवासी शाहरुख, मिमलाना निवासी शाहबाज, जावेद व आबिद और महिला शाहना पत्नी जावेद को गिरफ्तार कर लिया।

शहर कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिलाल को आबिद ने मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था। बिलाल ने जावेद से बात की। जावेद ने अपने पत्नी को तैयार कर युवक को फोन कराया और फंसा लिया। गिरफ्तार आरोपी शाहरुख झोलाछाप डॉक्टर है। वह मिमलाना रोड पर एक प्राइवेट क्लीनिक चलाता है। महिला युवक को अपने साथ सुनसान स्थान पर ले जाती थी। पूरा गिरोह उससे अवैध वसूली करता था। गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय