शामली। शहर के वीवी इंटर कालेज का गांव सिंभालका में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हो गया। शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षक, बिजली संरक्षक के प्रति जागरूक किया और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने का आहवान किया।
सोमवार को शिविर के अंतिम दिन शुभारंभ डीएम रविन्द्र सिंह, कूडा परियोजना निदेशक प्रदीप कांत, कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। छात्रा तरन्नुम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद डा. अनुराग शर्मा द्वारा पूरे सात दिनों छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यो का ब्योरा रखा।
शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करना बेहद जरूरी है। बिना लक्ष्य निर्धारित करे कोई भी सफलता प्राप्त नही हो सकती है। उन्होने कहा कि जल संरक्षण करे, बिजली बर्बाद होने से बचाये। ऐसा न सोचा कि एक व्यक्ति से करने से क्या होगा। बूंद बूंद से घडा भरता है। उन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से भी मतदाता पंजीकरण सूची में नाम दर्ज करने का आहवान किया।
इस दौरान डीएम द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका तरन्नुम, मनतशा, नरगिर व सर्व श्रेष्ठ स्वयं सेवक आर्यन, दिव्यांशु, आकाश को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एसके आर्य, प्रधान संजीव कालखांडे, जयदेव कालखांडे, प्रताप कालखांडे, भोपाल सिंह, अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।