गाजियाबाद। पिलखुआ इलाके में दो पक्षों में जमकर संघर्ष देखने को मिला। जहां पर पत्थर और लाठी डंडे जमकर चले हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर में केंटर से टक्कर लगने से युवती सहित दो लोग घायल हो गए। इस हादसे को लेकर गांव में दो पक्षों के लोगों में जमकर पत्थर और लाठी डंडे चले। इस विवाद में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गांव हिंडालपुर निवासी अंकुर एक कंपनी में गाड़ी चलाता है। वह गाड़ी पीछे कर रहा था, इसी बीच गाड़ी की टक्कर लगने से हरवीर और रिया घायल हो गए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ओर से तहरीर मिली है, आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है।