मेरठ। नगर निगम की लापरवाही ने एक सात साल के मासूम की मौत हो गई है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में खुले नाले में गिरी गेंद उठाते समय बालक नाले में गिर गया। जब तक उसे निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत से परिजन का रोकर बुरा हाल है। वहीं, खुले नाले में अक्सर होने वाली मौतों से निवासियों में गुस्सा है।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
माधवपुरम ज्वालापुरी निवासी अरुण सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते हैं। उनका सात वर्षीय पुत्र आर्यन अपने छोटे भाई आयुष के साथ घर के पास क्रिकेट खेल रहा था। गेंद पास ही स्थित खुले नाले में जा गिरी। गेंद उठाने की कोशिश में आर्यन नाले में गिर गया। यह देख आयुष शोर मचाते हुए घर पहुंचा और मां शशि को इसकी जानकारी दी।
मां मौके पर पहुंची तो नाले में गेंद पड़ी दिखाई दी, आर्यन नहीं दिखा।
शशि ने पड़ोसियों को बुलाया और लाठी-डंडे की सहायता से नाले में आर्यन को तलाश किया गया। कुछ देर बाद आर्यन दिखाई दिया तो पड़ोसी उसे चिकित्सक के पास पहुंचे। चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि गेंद निकालने के दौरान बालक की नाले में गिरकर मौत हुई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।