मुजफ्फरनगर। फर्जी कंपनी के मामले में फंसे शाहनवाज राना की जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी। विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने सुनवाई को 3 जनवरी तक स्थगित कर दिया है। अभियोजन पक्ष ने मामले की तैयारियों के लिए अदालत से अतिरिक्त समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
शाहनवाज राना पर फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करने और आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में राना के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियोजन पक्ष का दावा है कि शाहनवाज राना ने फर्जी कागजात के आधार पर कंपनी रजिस्टर्ड करवाई और कई लोगों को ठगने का काम किया।
शाहनवाज राना की ओर से जमानत के लिए विशेष अदालत में याचिका दाखिल की गई है। हालांकि, अभियोजन पक्ष की मांग पर यह सुनवाई लगातार टल रही है। आज भी अभियोजन ने अदालत से समय मांगा, जिस पर पीठासीन अधिकारी ने सुनवाई 3 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।