Tuesday, May 21, 2024

2023 में शाहरुख खान ने मचाया दूसरी बार तहलका, वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल ‘जवान’

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज ‘जवान’ ने महज 19 दिनों में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

25 सितंबर को फिल्म ने भारत में बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के मामले में शाहरुख की एक और 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने अपने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1004.92 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

कैप्शन में लिखा, “इतिहास बन रहा है… जवान! क्या आपने इसे अभी तक देखा है? अभी अपने टिकट बुक करें! ‘जवान’ को सिनेमाघरों में देखें – हिंदी, तमिल और तेलुगु में।”

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कहा कि ‘जवान’ ‘गदर 2’ और ‘पठान’ के कलेक्शन को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आदर्श ने कहा, ”’जवान’ आने वाले दिनों में ‘गदर 2’ और ‘पठान’ से आगे निकलने के लिए पूरी तरह तैयार है।” उन्होंने ट्वीट में बताया कि फिल्म ने हिंदी भाषा में 510.84 करोड़ की शानदार कमाई की। वहीं, अन्य सभी भाषाओं में अब तक 1004.92 करोड़ रुपये कमाए।

बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने भी 1055 करोड़ की कमाई की थी।

‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी हैं।

एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक पिता और उसके बेटे की कहानी बताती है। फिल्म में संजय दत्त भी एक कैमियो भूमिका में हैं।

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय