Saturday, May 10, 2025

मेरठ के फलावदा निवासी शाहवेज ने दुबई में किया ऐसा काम बहादुरी के लिए मिला सम्मान

मेरठ। मेरठ के फलावदा निवासी शाहवेज दुबई में रहकर नौकरी कर रहे हैं। शाहवेज ने बाढ़ के दौरान कार में फंसे परिवार के पांच लोगों की जान अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई। दुबई पुलिस ने शाहवेज की इस बहादुरी के लिए नकद इनाम व शील्ड देकर सम्मानित किया।

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

 

 

फलावदा कस्बे के मोहल्ला ऊंचा निवासी व हाल निवासी अंबेडकर नगर के मास्टर शफीक का पुत्र शाहवेज दुबई में रहकर कॉरपोरेट ग्रुप में ऑडिटर की नौकरी करता है। साथ ही सबसे बड़ी क्रिकेट टीम फ्लाई एमडिड टीम में भी उसका एक साल पहले चयन हुआ है। 2024 में दुबई में हुई तेज बारिश के कारण जल जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। सड़कों व अंडरपास आदि में पानी भर गया था। शाहवेज ने कोका-कोला अरीना सिटी वॉक अंडरपास में एक कार डूबती देखी।

 

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

 

 

उसे आभास हुआ की कार के अंदर कोई फंसा हो सकता है तो उसने बिना देर किए 30 फीट ऊंचे पुल के ऊपर से जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी थी और कार के पास पहुंचकर उसमें फंसे शेख के परिवार को बामुश्किल सनरूफ तोड़कर कार में फंसे पांच शेखों की जान बचाई थी। दुबई सरकार ने उसकी जांबाजी के लिए उसे इनाम से नवाजा था। अब दुबई पुलिस ने शाहवेज को 25 हजार रुपये नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय