मेरठ। मेरठ के फलावदा निवासी शाहवेज दुबई में रहकर नौकरी कर रहे हैं। शाहवेज ने बाढ़ के दौरान कार में फंसे परिवार के पांच लोगों की जान अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई। दुबई पुलिस ने शाहवेज की इस बहादुरी के लिए नकद इनाम व शील्ड देकर सम्मानित किया।
फलावदा कस्बे के मोहल्ला ऊंचा निवासी व हाल निवासी अंबेडकर नगर के मास्टर शफीक का पुत्र शाहवेज दुबई में रहकर कॉरपोरेट ग्रुप में ऑडिटर की नौकरी करता है। साथ ही सबसे बड़ी क्रिकेट टीम फ्लाई एमडिड टीम में भी उसका एक साल पहले चयन हुआ है। 2024 में दुबई में हुई तेज बारिश के कारण जल जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। सड़कों व अंडरपास आदि में पानी भर गया था। शाहवेज ने कोका-कोला अरीना सिटी वॉक अंडरपास में एक कार डूबती देखी।
उसे आभास हुआ की कार के अंदर कोई फंसा हो सकता है तो उसने बिना देर किए 30 फीट ऊंचे पुल के ऊपर से जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी थी और कार के पास पहुंचकर उसमें फंसे शेख के परिवार को बामुश्किल सनरूफ तोड़कर कार में फंसे पांच शेखों की जान बचाई थी। दुबई सरकार ने उसकी जांबाजी के लिए उसे इनाम से नवाजा था। अब दुबई पुलिस ने शाहवेज को 25 हजार रुपये नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया है।