मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे युवक की देर रात चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक यूट्यूबर फरमानी नाज़ का चचेरा भाई बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी निवासी 20 वर्षीय खुर्शीद पुत्र वली हसन शनिवार देर रात खेत से लौट रहा था। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर जब वह रतनपुरी-सलावा मार्ग पर पहुंचा, तो अचानक अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल खुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई।
खुर्शीद के रिश्तेदार फरमान ने बताया खुर्शीद को खेत से आकर नमाज पढ़ने जाना था। खुर्शीद की गर्दन से भी काफी खून निकल रहा था, जबकि उसके शरीर पर भी चाकू से 8-10 वार किए गए हैं।
देहाती सिंगर और मशहूर यूट्यूबर फरमानी नाज खुर्शीद की रिश्ते में चचेरी बहन हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक हत्या आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।खुर्शीद अविवाहित था। उसके उसके पांच भाई और तीन बहन है।
बुढ़ाना क के सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। घटना का मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।