मेरठ। मेरठ का ड्रम कांड अभी भुलाया भी नहीं गया था कि एक और पति ने पुलिस के सामने ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। निजी प्रकाशन कंपनी में मैनेजर गौरव शर्मा ने एसएसपी मेरठ से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी के पांच प्रेमी हैं और अब उसकी खुद की जान खतरे में है। गौरव का आरोप है कि जब उसने पत्नी की हरकतों का विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। गौरव ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में अपनी पूरी शादीशुदा ज़िंदगी का दर्द बयां किया। उसकी शादी 2012 में जागृति विहार की रीतांशी शर्मा उर्फ रीतु से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी
बिना दहेज की शादी के कुछ ही समय बाद से रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई। पत्नी अक्सर झगड़ा करती, गाली-गलौज करती और बिना बताए घर छोड़कर चली जाती थी। हालात बिगड़े तो गौरव को परिवार से अलग होकर रहना पड़ा। गौरव ने अपनी पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने 12 साल के भतीजे को घर बुला लिया। भतीजे ने बताया कि गौरव की गैरमौजूदगी में कुछ अजनबी और संदिग्ध युवक घर आते हैं। गौरव का कहना है कि उसके पास स्क्रीनशॉट्स और वीडियो सहित 1200 पेज के सबूत हैं, जो रीतांशी के सोशल मीडिया पर पांच लड़कों से अवैध संबंधों की पोल खोलते हैं। झूठे केस से ब्लैकमेल, फिर समझौता गौरव ने बताया कि 2013 में उसकी पत्नी ने उस पर झूठा केस दर्ज कर दिया था।
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
दबाव में आकर उसे 3 लाख नकद, 2 लाख का चेक और 8 तोला सोना देना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी पत्नी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। 3 दिसंबर 2024 को रीतांशी ने मारपीट कर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर घर छोड़ दिया। गौरव शर्मा ने एसएसपी मेरठ से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मेरठ में एक और बड़ा कांड हो सकता है। सदर देहात क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि गौरव ने शिकायत दी है और मामले की जांच भावनपुर थाने को सौंपी गई है।