नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक गोदाम से लाखों रुपए कीमत के बिजली के कीमती तार चोरी करने वाले 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 70 बंडल आरआर केबल कॉपर वायर, घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट डिजायर कार, दो देसी तमंचा व कारतूस आदि बरामद किया है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुनील कुमार तथा संजीव कुमार राठी ने रामू पाल पुत्र गिरीशचन्द्र, ओवेन्द्र उर्फ योगी उर्फ चटकनी पुत्र हरीचन्द, सतेन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह, शिवम पाल पुत्र रामविलास पाल, उत्तम उर्फ राज पुत्र सूरज सिंह तथा प्रदीप पुत्र उदय सिंह को ग्राम नगली वाजिदपुर सेक्टर-130 स्थित वेयर हाउस से चोरी किए गए 70 बंडल तांबे का तार के साथ वाजिदपुर पुस्ता सेक्टर-134 से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 10 नवंबर वर्ष 2023 को बाजितपुर गांव में स्थित एक गोदाम से बरामद कॉपर वायर चोरी किया था। इस चोरी में पांच अन्य लोग भी शामिल थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि वांछित पांच की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बरामद केबल कॉपर वायर की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।