नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के आभूषण, मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा अन्य थानों की पुलिस ने 14 बदमाशों को गिरफ्तार अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना दादरी पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर चोर शाहरूख पुत्र मौ. शाहिद तथा शमसाद पुत्र इकराम को थाना क्षेत्र के रूपवास गोलचक्कर से आमका फाटक की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया है कि दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दादरी, ग्रेटर नोएडा तथा नोएडा आदि जगहों पर घरों व दुकानों में लोहे के सरिया से ताला तोडकर सामान चोरी तथा मोटरसाइकिल चोरी की घटना करते हैं।
इन बदमाशों ने 2-3 दिन पहले वेद विहार कॉलोनी दादरी में बन्द एक मकान का ताला तोडकर ज्वैलरी तथा नकदी चोरी की थी व करीब दो सप्ताह पहले पुराना कठहैरा रोड़ से एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर ज्वैलरी तथा रूपये चोरी किये थे। अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा कुछ दिन पहले ग्राम बढ़पुरा में मन्दिर से दानपात्र से पैसे चोरी किये गये थे। बरामद मोटरसाइकिल भी अभियुक्तों ने 20 दिन पहले ग्राम सुत्याना से चुराई थी।
इसके अलावा थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सत्य प्रकाश उर्फ सत्तू को एक देसी तमंचा, थाना बादलपुर पुलिस ने मिश्रीलाल पुत्र मूर्ति राम से एक अवैध चाकू तथा अनु पुत्र शमशाद को गिरफ्तार कर 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने अरुण को लखनावली गांव के पास से चाकू, गुलफान पुत्र मोहम्मद रईस सेे 20 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है।
थाना सूरजपुर पुलिस ने राहुल नामक युवक को गिरफ्तार कर 44 पव्वा अवैध शराब, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अवनीश कुमार पुत्र मनोज कुमार से 1 किलो 100 ग्राम गांजा, थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चंदन कुमार पुत्र बिंदेश्वर शर्मा से 1 किलो 100 ग्राम गांजा, थाना सेक्टर- पुलिस ने जरूलहक से 850 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने सनी नामक युवक से 46 पव्वा देसी शराब, सलीम पुत्र मुस्तकीम से 42 पव्वा अवैध शराब तथा दानिश नामक युवक को गिरफ्तार कर 20 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। थाना जेवर पुलिस ने अजय कुमार पुत्र सियाराम मंडल से 40 पव्वा देसी शराब तथा संदीप पुत्र कुवर पाल को गिरफ्तार चाकू बरामद किया है।