Monday, May 5, 2025

बलिया में ठंड में अर्धनग्न प्रदर्शन, शिक्षकों ने वेतन न मिलने पर जताया विरोध

 

 

 

[irp cats=”24”]

बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षकों ने छह महीने से वेतन न मिलने के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया। ठंड के बावजूद दर्जनों की संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों ने कार्यालय के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने DIOS देवेंद्र गुप्ता पर जबरन वेतन रोकने का आरोप लगाया और नारेबाजी करते हुए तुरंत वेतन जारी करने की मांग की।

 

मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार

 

 

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना है कि पिछले छह महीनों से 169 शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया है। इसके चलते उनके परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि न्यायालय ने वेतन जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन DIOS ने आदेश की अवहेलना की है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बधाई कलां विवाद में प्रधान समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी हुई FIR

 

 

एक प्रदर्शनकारी शिक्षक ने कहा, “हमने बार-बार अधिकारियों से अपील की, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही। यह वेतन केवल हमारी आमदनी का स्रोत नहीं, बल्कि हमारे परिवार की आजीविका का आधार है।”

 

कानपुर में मुस्लिम मौहल्लों में बंद मंदिर खुलवाने की मुहिम में जुटी मेयर, पुलिस को लेकर पहुंची अनवरगंज

शिक्षकों ने अपनी नाराजगी अर्धनग्न प्रदर्शन के माध्यम से जाहिर की। ठंड के बावजूद उन्होंने अपने कपड़े उतारकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यह कदम उनकी हताशा और नाराजगी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

 

 

 

 

शिक्षकों ने DIOS देवेंद्र गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मनमाने ढंग से वेतन रोक रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “कोर्ट का आदेश होने के बावजूद हमारा वेतन रोकना अधिकारियों की शक्ति का दुरुपयोग है।”

 

शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे विरोध प्रदर्शन को और तेज करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि इस लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। शिक्षकों का कहना है कि यह उनकी गरिमा और आजीविका का सवाल है, और वे अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय