नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार के अलावा जनपदद गौतमबुद्व नगर के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस के बाहरी एवं आंतरिक परिसर का निरीक्षण करते हुए स्टाफ से वार्ता की एवं संबंधित अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों एवं अग्निशमन यंत्रों को भी परखा, जो क्रियाशील मिले।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे संबंधित अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर बातचीत भी की। उन्होंने वेयर हाउस के बाहरी परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर की साफ-सफाई एवं सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाये रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाओं से जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया।