मेरठ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह 4:30 बजे बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस टैंकर को बायीं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान भिड़ गई, जिससे बस के दाहिने हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
इस भीषण हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 18 लोगों की मौत हो गई और 23 यात्री घायल हुए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में मेरठ में किराए पर रहने वाले बिहार के एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं। परिवार में सिर्फ दो सगे भाई बचे हैं, जो घायल हुए हैं। हादसे में उनके माता-पिता, भाई-बहन और चाचा-चाची की मौत हो गई।
इस हादसे में मोदीपुरम में किराए पर रहने वाले एक ही परिवार के छह लोगों की भी माैत हुई है। परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला था। अशफाक, पत्नी रूबी, बेटी गुलनाज, बेटा सुहैल, अशफाक के चाचा सोनू और उनकी पत्नी सोनी की माैत हो गई।
अशफाक का बेटा दिलशाद और साहिल घायल हुए हैं। दिलशाद ने बताया कि वह परिवार के साथ मेरठ में रहते हैं। उन्हें दिल्ली पहुंचकर मेरठ जाना था। मेरठ में उनके पिता की कपड़ों की सिलाई की दुकान और सैलून है। पूरा परिवार यहीं पर काम करता था। एक सप्ताह पहले सभी पैतृक गांव गए थे।