नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में आज तड़के भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की 15 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो-फोटो पोस्ट करने के आरोप, 75 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस टू क्षेत्र के सी- 44 फेस 2 में स्थित सती प्लास्टिक नामक प्लास्टिक के दाने से बैग बनाने वाली कंपनी के ग्राउंड फ्लोर पर आज तड़के 3:00 बजे के करीब आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंची।
नोएडा में किशोरी समेत 6 लोगों ने की आत्महत्या, बिजली के करंट एक की मौत
उन्होंने बताया कि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि जब कंपनी में आग लगी तब वहां पर काफी लोग काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें सकुशल बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जान हानि नहीं हुई है।