Saturday, May 18, 2024

पुणे में गैस से भरे टैंकर में आग लगने से छह वाहन जले

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुंबई। पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ शहर के ताथवड़े इलाके में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार रात एक प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर में अचानक आग लग जाने से पांच स्कूलों बसों सहित छह वाहन भी जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियाें ने सोमवार सुबह तक आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक मौके पर कुलिंग का काम चल रहा था।

पिंपरी -चिंचवड़ पुलिस के अनुसार रविवार की रात पिंपरी-चिंचवड़ के ताथवड़े इलाके में जेएसपीएम कॉलेज के पास प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर से घरेलू और वाणिज्यिक सिलेंडरों में गैस भरा जा रहा था। तभी गैस रिसाव से टैंकर में आग लग गई। इस घटना के बाद अचानक गैस सिलेंडरों में भी विस्फोट होने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और भारी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया। इस घटना में जेएसपीएम कॉलेज के पास खड़ी पांच कॉलेज बसें भी पूरी तरह जल गईं हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों को जानने के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय