शामली। जनपद के कस्बा गढ़ी पुख्ता निवासी पूर्व सैनिक सुधीर चौधरी जिलाधिकारी कार्यालय पहुचें, जहा उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के विधायक पर विधायक निधि का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जिसके संबंध में पूर्व सैनिक ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सोपकर उक्त मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें जनपद के कस्बा गढ़ी पुख्ता निवासी पूर्व सैनिक सुधीर चौधरी अन्य लोगों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने थाना भवन विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अशरफ अली पर विधायक निधि का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सोपा। आरोपी है कि राष्ट्रीय लोक दल विधायक के द्वारा गढ़ी पुख्ता बस स्टैंड से लेकर गुलाम रसूल के बाग के दीवार तक एक प्राइवेट व्यक्ति की दीवार बनाई गई है। जोकि नियम अनुसार नहीं बनाई जा सकती। क्योंकि विधायक निधि का प्रयोग जनहित के कार्य में किया जा सकता है। व्यक्तिगत हित के कार्य में नहीं किया जा सकता। यह सरासर विधायक निधि का दुरुपयोग है। इसके अलावा गढ़ी पुख्ता से हरिपुर रोड पर एमपी अमीर आलम खान के परिजनों का बाग है। जिसमें मुख्य मार्ग से लेकर बाग के अंदर तक सीसी रोड का निर्माण राष्ट्रीय लोक दल के विधायक के द्वारा कराया गया है। जबकि यह कार्य पूर्ण रूप से व्यक्तिगत है और इसका जनहित से कोई लेना-देना भी नहीं है। पूर्व सैनिक का आरोप है कि इस तरह से विधायक निधि का दुरुपयोग कर व्यक्ति विशेष को खुश किया जा रहा है। लेकिन जनता का कोई सरोकार नहीं है। पूर्व सैनिक ने जिलाधिकारी से रालोद विधायक थाना भवन से दुरुपयोग की गई विधायक निधि की वसूली किए जाने की मांग की है।