बागपत। जिले के पाबला गांव में भाजपा नेता के चाचा की हत्या के बाद मंगलवार को डीएम आवास पर मृतक के बेटे ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
उनका आरोप है कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी व उसके परिजन पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए सुरक्षा की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंटों को बरामद कर लिया।
पाबला गांव के रहने वाले भाजपा के पूर्व विधानसभा संयोजक अनिल वशिष्ठ के चाचा नरेंद्र शर्मा की सोमवार देर रात उधार के रुपये मांगने पर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने मृतक के बेटे आदेश की तहरीर पर गांव के विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो ईंटें भी बरामद की गईं। वहीं मृतक का बेटा आदेश मंगलवार दोपहर परिवार के सदस्यों के साथ डीएम आवास पर पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
वहां पुलिस कर्मियों ने उसे रोका तो उनके साथ भी खींचतान हो गई। वहां महिलाओं की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई और महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी का घेराव करके हंगामा किया।