Friday, April 18, 2025

‘फतेह’ के प्रमोशन में जुटे सोनू सूद-जैकलीन, फैंस संग बिताए खास पल

अभिनेता सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। साइबर क्राइम और उसके खिलाफ लड़ाई पर बनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे अभिनेता रविवार को फैंस के साथ खास पलों को बिताते नजर आए। सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आईं। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ फतेह 10 जनवरी को।

”अभिनेता वीडियो में वहां जुटे फैंस से कहते नजर आए, “भाई लोग आपको कैसा लग रहा है। फतेह 10 जनवरी को आ रही है, आप लोग तैयार हैं।” ‘फतेह’ को ड्रीम रोल बताने वाले अभिनेता फिल्म की सफलता के लिए हाल ही में उज्जैन स्थित महाकाल के दर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए मुंबई स्थित सिद्धिविनायक के दर पर मत्था भी टेका और शिर्डी के साईं बाबा के मंदिर भी जाकर दर्शन-पूजन किए। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर हाल ही में आईएएनएस के साथ खास बातचीत की थी, जहां अभिनेता ने बताया कि कैसे उनकी फिल्म ‘फतेह’ ने उन्हें अपने अंदर के सुपरहीरो को खोजने में मदद की। अभिनेता ने बताया कि कैसे छिपी हुई ताकत और दृढ़ संकल्प वाले एक आम आदमी की भूमिका निभाने से उन्हें व्यक्तिगत विकास के साथ आत्म-विश्वास पर एक नया नजरिया मिला। सोनू ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘फतेह’ मेरी ड्रीम भूमिका रही, जिसे मैं हमेशा से निभाना चाहता था। एक आम आदमी, जिसके अंदर एक सुपरहीरो है। मेरा मानना ​​है कि हर आम आदमी के अंदर एक सुपर हीरो होता है। आपको बस उसे खोजने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि ‘फतेह’ के साथ मैं खुद के उस पक्ष को खोजने में सक्षम रहा और मुझे उम्मीद है कि जब दर्शक इसे देखेंगे, तो उन्हें न केवल मनोरंजन मिलेगा, बल्कि वे प्रेरित भी होंगे।

यह भी पढ़ें :  गाज़ियाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात: जेल से छूटे भाई ने कैंची से गोदकर मानसिक बीमार बहन की हत्या

“जब अभिनेता से पूछा गया कि उनके लिए ‘फतेह’ का क्या मतलब है, तो उन्होंने बताया था, “मुझे लगता है कि जब आप किसी की उम्मीद बन सकते हैं, तो यह मायने नहीं रखता कि आप कितने अमीर, प्रसिद्ध या प्रभावशाली हैं। हम कभी-कभी किसी के उम्मीद बन जाते हैं और जब वह व्यक्ति हमसे मिलता है तो उसे लगता है कि उसका जीवन बदल जाएगा। मुझे लगता है यही सच्चा ‘फतेह’ है – जब आप किसी का जीवन बदल या सुधार सकते हैं, तो यही असली ‘फतेह’ है।” अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे सोनू सूद हाल ही में अमृतसर पहुंचे थे। पवित्र शहर की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने बताया था, “पंजाब मेरी मातृभूमि है और एक निर्देशक के तौर पर शुरुआत को लेकर मेरे मन में था कि इसकी शुरुआत स्वर्ण मंदिर से होनी चाहिए। यहां पर मैं पला और बढ़ा। एक निर्देशक के तौर पर अपने शहर में वापसी से मुझे गर्व हो रहा है।

”सोनू सूद ने आगे बताया, “स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेना और वाघा बॉर्डर पर परेड देखना बहुत ही सुकून देने वाला और प्रेरक रहा। यहां कि मिट्टी में देशभक्ति का खजाना है, जिसे मैं हर कदम पर अपने साथ लेकर चलना चाहता हूं।” सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फतेह’ की बात करें तो इसमें सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज के उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद ने किया है। सह-निर्माण अजय धामा ने किया है। सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली के शाहदरा में 15 लाख की चोरी का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय