Friday, April 11, 2025

जब अमिताभ बच्चन ने बिपाशा बसु पर किया था मजाकिया कमेंट

मुंबई। अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बिग बी अभिनेत्री बिपाशा बसु के बारे में मजाकिया बातचीत करते और उन पर कमेंट करते नजर आए। सामने आया पुराना वीडियो सिमी ग्रेवाल के लोकप्रिय चैट शो, ‘रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल’ से है, जिसमें बच्चन अपने परिवार के सदस्यों बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता और पत्नी जया बच्चन के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। सामने आया वीड‍ियो स्पेशल पार्ट साल 2004 में आई थ्रिलर-रोमांटिक फिल्म ‘एतबार’ से जुड़ा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में थे। जानकारी के अनुसार उस वक्त जॉन और बिपाशा कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे। ‘एतबार’ में बिग बी ने बिपाशा के पिता की भूमिका निभाई थी। वायरल फुटेज में अमिताभ सिमी के साथ ‘एतबार’ के सेट से एक मजाकिया घटना को याद करते नजर आए। इस दौरान बिग बी बताते नजर आए कि जब जॉन को कंजंक्टिवाइटिस (आंखों में होने वाला एक प्रकार का संक्रमण) हो गया था, तब उन्होंने टीम को चिढ़ाते हुए चेतावनी दी कि अमिताभ ने जो कुछ भी छुआ है उसे छूने से बचें, क्योंकि संक्रमण होने का डर है। इस पर बिना किसी देरी के बच्चन ने जवाब दिया, “मैंने तो किया ही नहीं कुछ” (“मैंने कुछ नहीं किया”)।

फिर उन्होंने हंसते हुए कहा, “साड़ी छूना तो बिपाशा करती हैं, मैं थोड़े ना करता हूं।” पिछले साल, सिमी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस थ्रोबैक वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा था, “दोस्तों के बीच थोड़ी गपशप क्या होती है? मिलन स्थल।” इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘वेट्टैयान’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने रजनीकांत, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन शेयर की थी। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुभास्करन अलीराजा के लाइका प्रोडक्शंस ने किया था। एक्शन-थ्रिलर फिल्म रजनीकांत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अनुभवी पुलिस अधिकारी अथियन की भूमिका में है, जो अनजाने में एक मुठभेड़ के दौरान एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मार देता है। अमिताभ बच्चन के पास ‘द इंटर्न’ भी है। फिल्म में अमिताभ के साथ दीपिका पादुकोण अहम रोल में दिखाई देंगी। अमिताभ के पास ‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरा भाग भी है।

यह भी पढ़ें :  पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी 754 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय