सहारनपुर। शास्त्रों के अनुसार सावन माह में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को अति प्रसन्न करने के लिए कई तरह से पूजा-अर्चना करते हैं एवं चंपा, गुलाब,कमल एवम गेंदा के फूलों से पुष्प वर्षा करते हैं,कहते हैं भोले नाथ की कांवड़ ले जाने वाले शिवभक्तों पर यदि कोई सावन माह में पुष्प वर्षा करता है,उस पर भोले बाबा की कृपा सबसे अधिक रहती है।
आज वही पुष्प वर्षा हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने अपने जनपदो की और लौट रहे शिवभक्तों पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक,क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार व चौकी नकुड तिराहा प्रभारी विरेन्द्र कुमार सहित समस्त थाना/चौकी स्टाफ द्वारा की गई।
इस मौके पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा शिवभक्तों से वार्ता कर उनका सुख-दुख साझा किया गया।आज अम्बाला रोड स्थित नकुड तिराहा चौकी के सामने थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा एक शिव कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया,जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक,क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,नगर कोतवाल नीरज सिंह एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की एवं फ्रूटी, बिस्कुट इत्यादि सामान के पैकेट बांटे।
इस मौके पर उनके साथ थाना व चौकी स्टाफ भी मौजूद रहा। इस शुभ मौके पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा कांवड़ियों पर फूलो की वर्षा करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा से मन्न को शांति मिलती है। इस मौके पर थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार, कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह,सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में थाना व चौकी स्टाॅफ मौजूद रहा।